Aleo Vera Facial At Home | DIY | सर्दियों में जरूर ट्राई करें ऐलोवेरा फेशियल | Boldsky

2017-12-07 75

Facials are very important for a healthy skin because it increases the blood circulation, and gives natural glow. For a facial treatment you may go to the parlor and make many expensive facials but have ever tried aloe vera facials at home. Using aloe vera, acne, dry skin, facial scars, less spots, skin tann, rashes, acne and wrinkles can be reduced. And in the winter, the aloe vera facial gives the skin complete nutrition, which makes it soft. So, in this DIY video we are showing you anAloe vera facials, which you can easily do at home and it is 100% natural Also, if you want any information related to skin, beauty and make-up, do not hesitate to comment below.


हेल्दी स्किन के लिए फेशियल बेहद जरूरी हैं क्योंकि इससे फेस पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है , जिससे फेस पर ग्लो आता है । ऐसे तो आप पार्लर में जाकर कई तरह के मंहगे फेशियल कराती होगी पर क्या कभी घर पर ऐलोवेरा फेशियल ट्राई किया है । ऐलोवेरा के इस्तेमाल से मुहांसे, रूखी त्वचा, चेहरे के दाग, धब्बे कम ,त्वचा की टैनिन, रैशेज, मुहांसे और झुर्रियों को कम किया जा सकता हैं। और सर्दियों के में ऐलोवेरा फेशियल से त्वचा को पूरा पोषण मिलता है, जिससे वह मुलायम होती है। इसलिए आज के इस डीआईवाई वीडियो में हम आपको ऐलोवेरा फेशियल के बारें में बता रहें , जिसे आप बेहद आसानी से घर पर ही कर सकती है वो भी 100% नैचरूल । साथ ही आपको स्किन, ब्यूटी और मेकअप से संबंधीत कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेेंट कर के जरूर बताऐं